इन्फ़ोग्राफ़िक्स और सूचना स्रोत
अगस्त 4 2021 को अपडेट किया गया
अब हिंदी में “भारत के लिए कोविड-19 के साधन: समाधान का हिस्सा बनिए” – एक संवाद कार्यान्वयन गाइड – प्रोजेक्ट संचार और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ – इंडिया रिसर्च सेंटर के द्वारा
(हिंदी में पीडीएफ के लिए क्लिक करें)
اب اردو میں کووڈ-19 وسائل برائے ہندوستان: سالوشن کا حصہ بنیں- مواصلات پر عمل درآمد کا ہدایت نامہ
सूचना की अधिकता के इस दौर में भ्रामक, गलत और विश्वसनीय सूचना के बीच अंतर करना अक्सर मुश्किल हो जाता है। यहां, प्रोजेक्ट संचार और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ – इंडिया रिसर्च सेंटर ने कोविड-19 की रोकथाम पर, घर-आधारित देखभाल पर और शारीरिक और भावनात्मक भलाई बनाए रखने पर, आसानी से समझने योग्य इन्फोग्राफिक्स बनाये है। ये इन्फोग्राफिक्स भागीदारों, सहयोगियों और नागरिकों या अन्य उपयोगकर्ताओं को “सबूत-आधारित” सटीक जानकारी तक पहुंचने और प्रसारित करने देते हैं।
निम्न इन्फोग्राफिक्स को डाउनलोड करने के लिए, उन पर राइट-क्लिक करें और “Save Image As” विकल्प का चयन करें। इन इन्फोग्राफिक्स को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और व्यक्तिगत रूप से उपयोग करें। #COVIDFreeIndia
सेक्शन 1 : कोविड-19 रोकथाम व नियंत्रण

कोविड-19 कुछ खास वातावरणों में आसानी से फैलता है। इस संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए 3सी से बचें।

जब हर कोई मास्क अच्छी तरह से पहनता है तो ये आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर तरीके से काम करते हैं।
सेक्शन 2: घरेलू स्तर पर किये जाने योग्य प्रबंधन

देखने के लिए क्लिक करें अगर आपके घर में कोई कोविड-19 से बीमार है, तो खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इन तरीकों का उपयोग करें।
सेक्शन 3 : टीका और टीकाकरण
सेक्शन 4: मानसिक स्वास्थ्य और देखभाल
सेक्शन 5: वेंटीलेशन और सेहत के लिए फायदेमंद इमारतें
सेक्शन 6: बच्चों और महिलाओं के लिए गाइड
यहां हमने कोविड-19 के संबंध में क्षेत्र-विशेष की जरूरतों को ध्यान में रख कर कुछ सूचना स्रोतों को इकट्ठा किया है:
- विश्व स्वास्थ्य संगठन – https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019
- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-nCoV/index.html
भारत:
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, – https://www.mohfw.gov.in/
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – https://icmr.nic.in/node/39071
इस जानकारी को हार्वर्ड चैन स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ और दाना–फ़ार्बर कैंसर इंस्टीट्यूट (DFCI) के विश्वनाथ लैब ने दाना–फ़ार्बर / हार्वर्ड कैंसर सेंटर (DF/HCC) के हेल्थ कम्युनिकेशन कोर की मदद से क्यूरेट किया है। ये हार्वर्ड चैन या DFCI के आधिकारिक विचार नहीं हैं। किसी भी प्रश्न, टिप्पणी या सुझाव के लिए rpinnamaneni@hsph.harvard.edu को इ–मेल करें।